
✍️अजीत मिश्रा(खोजी)✍️
।।गुरुवार 08मई’25।।
🗞️बलूचिस्तान-बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाक सेना पर किया हमला, BLA ने उड़ाई गाड़ी, हमले में 12 जवानों की हुई मौत, IED ब्लास्ट के जरिए एक सैन्य वाहन को निशाना बनाया, यह हमला बलूचिस्तान के मांकुंड क्षेत्र में हुआ, जिसमें पाकिस्तानी सेना के 12 जवान मारे गए हैं, यह हमला रिमोट कंट्रोल IED से किया गया- सूत्र, बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।
🗞️लखनऊ-25 हवाई अड्डे अस्थायी रूप से हुए बंद, 300 घरेलू उड़ानें रद्द, पाकिस्तान जाने वाले 25 उड़ान मार्ग बंद, इंडिगो ने 165 से ज्यादा घरेलू उड़ानें 10 मई तक रद्द की, एअर इंडिया, स्पाइसजेट, एअर इंडिया एक्सप्रेस ने उठाया कदम।
🗞️लखनऊ-बीकेटी सहित सात वायुसेना स्टेशनों पर हाई अलर्ट, सुखोई से लेकर ले प्रीडेटर ड्रोन तक भरते यहां से उड़ान, मध्य कमान में बीकेटी, सरसावा, आगरा के स्टेशन शामिल, आगरा, प्रयागराज, बरेली के भी वायुसेना स्टेशन है शामिल, वायुसेना स्टेशनों की तैयारियों का जायजा भी लिया गया।
🗞️दिल्ली-एयर स्ट्राइक के बाद बाड़मेर प्रशासन का फैसला, विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित,8 मई से अग्रिम आदेश तक अवकाश घोषित, हमले के स्थिति को देखते हुए लिया गया फैसला।
🗞️लखनऊ-रक्षा क्षेत्र में लखनऊ में बनेगा थिएटर कमांड, देश में तीन थिएटर कमांड बनाए जाने हैं- सूत्र, चाइना साइड के लिए बनने वाला थिएटर कमांड लखनऊ में होगा, इसके अतिरिक्त दो थिएटर कमांड और बनेंगे, एक पाकिस्तान की ओर, दूसरा समुद्री सीमाओं पर रखा ध्यान , थिएटर कमांड तीनों सेनाओं के बीच समन्वय का काम करेंगे।
🗞️दिल्ली-भारत के एक्शन की सैटेलाइट तस्वीरें आई, पाक में भारत के एक्शन की सैटेलाइट तस्वीरें, मैक्सार ने जारी की हमले के बाद की तस्वीर, मुरीदके,बहाबलपुर में हमले के बाद की तस्वीर।
🗞️आगरा- मेट्रो के ट्रैक पर फंसा कुत्ता, मची अफरातफरी, पुरानी मंडी मेट्रो स्टेशन के ट्रैक की घटना , ट्रैक की दोनों पटरियों के बीच फंस गया था कुत्ता, स्टेशन कर्मचारियों, यात्रियों का आवागमन रोका गया, डॉग रेस्क्यू टीम ने 2 घंटे के बाद कुत्ते को निकाला, लाइन के तंग और गहराई वाले हिस्से में फंसा था कुत्ता, मेट्रो ट्रैक के नीचे चालू था हाई वोल्टेज करंट , मेट्रो प्रशासन ने ट्रैक की बिजली आपूर्ति बंद की, तब हुआ रेस्क्यू, रेस्क्यू के बाद कुत्ते को एबीसी सेंटर ले गई नगर निगम टीम।
🗞️दिल्ली-भारत-पाक सीमा पर एयर डिफेंस अलर्ट, खतरे को देखते हुए एयर डिफेंस अलर्ट, पूरे बॉर्डर पर हाई अलर्ट, सुरक्षा चौकस, किसी भी स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी, आसमान से जमीन तक निगरानी बढ़ी।
🗞️लखनऊ-चंडीगढ़ और किशनगढ़ सहित चार उड़ानें निरस्त, ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमौसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ी, सीआईएसएफ जवान बुलेटप्रूफ वाहनों से पेट्रोलिंग कर रहे , चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात, CCTV से निगरानी हो रही , चंडीगढ़ एयरपोर्ट को सुरक्षा के मद्देनजर बंद रखा गया, लखनऊ से चंडीगढ़ आने-जाने वाली 2 उड़ानें कैंसिल की गई।
🗞️कन्नौज-घर में घुसे दबंग ने तमंचे के दम पर किया दुष्कर्म, अकेली महिला के साथ दुष्कर्म कर दबंग हुआ फरार, पीड़िता ने कोतवाली पहुंच लगाई न्याय की गुहार, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला।
🗞️संभल -बीजेपी नेता गुलफाम यादव की हत्या का मामला, हत्या में फरार चल रहे आरोपी के घर पहुंची पुलिस, पुलिस ने कोर्ट से जारी 84 का नोटिस घर पर किया चस्पा, नोटिस के माध्यम से शीघ्र हाजिर होने की कहीं बात, फरार आरोपी पर है एक लाख का इनाम घोषित, बीजेपी नेता की हत्या में 6 आरोपियों हो चुके अरेस्ट, थाना जुनावई क्षेत्र का मामला।