A2Z सभी खबर सभी जिले कीअजमेरअन्य खबरेङीङवाणा-कुचामनजयपुरजोधपुर राजस्थानसबसे हाल की खबरेंसमाचारस्थानीय समाचार

रोहित जांगिड़ ने बिना दहेज के किया विवाह

मात्र 1 रुपए व नारियल लेकर निभाई रस्म...

ङीङवाणा-कुचामन जिले के  मकराना तहसील के बोरावड़ में रामानन्द जांगिड़ ने अपने पुत्र की शादी दिनांक 10 मई 2025 को बिना दहेज के की! अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय उपप्रधान कैलाश चन्द जाला ( जाखली वाले ) ने बताया कि रामानन्द जांगिड़ के पुत्र रोहित जांगिड़ निवासी बोरावड़ की बारात खेमाराम जांगिड़ निवासी ग्राम अरनालिया तहसील डेगाना के गयी थी! दुल्हन ललिता जांगिड़ के पिता खेमारम जांगिड़ की तरफ से 1 लाख 51 हजार रुपये व दहेज शगुन का दिया जो रामानन्द जांगिड़ व उनके पुत्र रोहित जांगिड़ ने लेने से साफ इन्कार कर दिया और मात्र 1 रूपये व नारेल लेकर इस परम्परा को निभाकर समाज मे एक अनूठी मिशाल पेश की है दुल्हन ललिता जांगिड़ ने भी इस कार्य के लिए अपने ससुराल वालो का आभार व्यक्त किया! इस कार्य के लिये अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला डीडवाना – कुचामन के जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद जांगिड़ ,अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा मकराना के अध्यक्ष पवन जांगिड़, जांगिड़ हुआ प्रकोष्ठ मकराना के अध्यक्ष अशोक जांगिड़,श्री विश्वकर्मा महिला मण्डल मकराना की अध्यक्ष प्रेमलता डेरोलिया,विश्वकर्मा मन्दिर मकराना के कार्यकारी अध्यक्ष उमाशंकर जांगिड़, वेदप्रकाश जांगिड़, विश्वकर्मा मंदिर अध्यक्ष श्री नवरत्न मल कवलेचा, अ भा जा ब महासभा नई दिल्ली राष्ट्रीय उप प्रधान कैलाश जाला जाखली,राजेंद्र बोदलिया बिल्लू,शिवराज जायलवाल सबलपुर,धनराज जाला जाखली,,बाबूलाल जाला जाखली,घनश्याम जांगिड़ रानीगांव,गणपत लाल जांगिड़ बोरावड़,जाखली सरपंच श्री रतना राम जी भामू, नटवर लाल जंगिड़,अमरचंद जांगिड़, किस्तूर चन्द जांगिड़, पूनम चन्द जांगिड़, सहित अनेक समाज बंधुओ ने सराहना की!

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मोबाइल नंबर-: 9179069501
Back to top button
error: Content is protected !!