
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे, 12 मई 2025//पेंड्रावन//जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में केक काटकर विश्व नर्स दिवस मनाया गया। इस दौरान नर्सों ने अपने काम को पूरी ईमानदारी से करने का संकल्प लिया। सभी नर्सेज द्वारा एक दूसरे को बधाई दी गई और अपने काम को पूरी ईमानदारी से करने, अस्पताल में आने वाले मरीजों की नर्सेज द्वारा किए कार्यों का पूरा लाभ मिले ऐसा संकल्प किया गया।
सभी नर्सिंग स्टाफ का आभार जताते हुए जानकारी दी गई कि नर्स हर पल बीमार, घायल एवं बुजुर्गों की सेवा करने के लिए तैयार रहती है। नर्स प्यार और ममता के साथ मरीज की देखभाल करती है। उसकी हिम्मत बढाती है और उसकी सेवा करती है। यह बात सच है कि एक मरीज का इलाज डॉक्टर करता है लेकिन उसकी देखभाल नर्स करती है। नर्सिंग स्टाफ बिना किसी स्वार्थ के मरीज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
इस अवसर पर संतोषी पटेल नर्सिंग सिस्टर, सूरजमणी मिंज, अनीता सोरी, सुमन पटेल, कौशिल्या पटेल, तपस्विनी सेठ, हेमलता निषाद, हबीबा निसार खान, शांता तिर्की, शिवकली भारद्वाज, सपना चंद्रा, दसमती सिदार आदि उपस्थित थे।