A2Z सभी खबर सभी जिले की

महापौर शशि सिन्हा ने दसवीं बोर्ड की टॉपर रिहा देवांगन का किया सम्मान

oplus_262144

भिलाई। नगर निगम रिसाली की महापौर शशि सिन्हा ने दसवीं बोर्ड की टॉपर कु. रिहा देवांगन के श्याम नगर रिसाली, वार्ड -26 स्थित घर जाकर उसका सम्मान किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अनिल देशमुख, जहीर अब्बास, देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन सहित बालिका के परिजन उपस्थित थे। महापौर शशि सिन्हा ने बालिका रिहा को बधाई देते हुए कहा कि आपने रिसाली भिलाई सहित दुर्ग जिला का नाम रोशन किया है। हमें आप पर गर्व है। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब बारहवीं बोर्ड में टॉप करने का लक्ष्य रखें। उन्होंने आगे की पढ़ाई हेतु यथासंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। उल्लेखनीय है कि रिहा देवांगन ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय रिसाली से पढ़ कर दसवीं बोर्ड के मेरिट लिस्ट में 98.17% अंक लेकर 7 वां स्थान प्राप्त किया है। उसके पिताजी उत्तम देवांगन ई-रिक्शा चलाते हैं और मां अनिता देवांगन गृहणी है। बातचीत में कु. रिहा ने बताया कि परीक्षा के समय उसे पीलिया हो गया था, जो अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाया है। उसे मेरिट में प्रथम या द्वितीय स्थान पर आने की उम्मीद थी, किंतु तबियत ठीक नहीं होने के कारण 7वां स्थान से ही संतोष करना पड़ा। कु. रिहा ने बताया कि वह मैथ्स साइंस लेकर आगे पढ़ाई करके आई.टी. के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!