A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

मंडला: चकदेही घाट पर बारातियों की बस पलटी, हेल्पर की मौत, कई घायल

*निवास के चकदेही घाट पर बारातियों से भरी बस पलटी, हेल्पर की मौत, एक दर्जन घायल पेड़ से टकराने के कारण बड़ा हादसा टला, चालक फरार, पुलिस जांच जारी*

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐 

मंडला MP हेमंत नायक✍️

#Accident newsमंडला निवास थाना क्षेत्र के ग्राम चकदेही घाट के पास शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम छपरा से मरावी परिवार की लगभग पचास बारातियों को लेकर डिंडोरी जिले के मेहंदवानी ब्लॉक के डुलहरी गांव जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हृदयविदारक घटना में बस के हेल्पर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग एक दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्रों से 108 एम्बुलेंस तत्काल मौके पर पहुंचीं और घायलों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। घायल बारातियों को निवास, नारायणगंज और बबलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चकदेही घाट पर एक मोड़ पर पहुंचने के बाद बस अचानक अनियंत्रित हो गई और पलट गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वहां एक पेड़ मौजूद था। बस उस पेड़ से टकराकर पलट गई, जिससे वह गहरी खाई में गिरने से बच गई। यदि पेड़ नहीं होता, तो यह हादसा और भी भयावह हो सकता था और जानमाल का और अधिक नुकसान हो सकता था।

घटना की जानकारी मिलते ही निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल अपने पूरे स्टाफ के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गईं। बताया गया कि मृतक हेल्पर और एक अन्य बाराती बस के नीचे बुरी तरह से दब गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद और जेसीबी मशीन की सहायता से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।

मौके पर पहुंचा स्थानीय प्रशासन

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आया। घटना स्थल पर निवास नायब तहसीलदार आलोक सोनी और निवास एसडीओपी पीएस वालरे भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। निवास पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!