
्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्
आज दिनांक 20 मई 2025 को केंद्रीय श्रमिक महासंघों के आव्हान पर जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल आगरा ने उप श्रमायुक्त कार्यालय 32 गार्डन रोड आगरा के प्रांगण मे 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। सभा को सीटू के महामंत्री कॉमरेड संग्राम सिंह, यूपी रोडवेज एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री व जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल आगरा के कार्यकारी अध्यक्ष कॉम सत्यनारायण शर्मा , यूपी एम ई एस वर्कर्स यूनियन व जिला ट्रेड यूनियन कॉन्सिल आगरा के महामंत्री कॉम शरीफ खान ने विस्तार से 15 सूत्रीय मांगों पर प्रकाश डाला। सभा की अध्यक्षता कॉम एन एस श्रीवास्तव ने की। सभा का संचालन कॉम धरमजीत ने किया । सभा में राकेश कुमार राजपूत (अध्यक्ष) अखिल भारतीय असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन ,यूपी रोडवेज एम्पलाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष कॉम राज कुमार गौतम, रविन्द्र कुमार, राजकुमार, नरेश कुमार,वयोवृद श्रमिक नेता कॉम जगदीश प्रसाद, , कॉम डीके उपाध्याय, श्याम बघेल, राकेश शर्मा ( मिंटू ), कॉम रामलाल, मानसिंह, अरविंद प्रताप लोधी इत्यादि साथी उपस्थित रहे ।
अंत में जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल आगरा के पदाधिकारियों ने 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम सहायक श्रमायुक्त को सौंपा ।