उत्तर प्रदेशबस्ती

रास्ते के नाम पर 60,000 घन मीटर से अधिक अवैध बालू खनन, शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी।

✍️अजीत मिश्रा(खोजी)✍️ 

संतकबीरनगर: रास्ते के नाम पर 60,000 घन मीटर से अधिक अवैध बालू खनन, शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी।

छपरा मगर्वी में खनन पट्टा धारक पर अवैध खनन और दबंगई का आरोप।

संतकबीरनगर धनघटा तहसील क्षेत्र के छपरा मगर्वी में बालू खनन के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन का मामला सामने आया है। आरोप है कि गाटा संख्या 3225, रकबा 3.1640 हेक्टेयर भूमि पर पांच वर्षीय बालू खनन पट्टा स्वीकृत होने के बावजूद, पट्टा धारक अहमद पुत्र मुस्तफा शेख (निवासी ग्राम शेखपुरवा, तहसील मनकापुर, जनपद गोण्डा) द्वारा अंतिम वर्ष में रास्ता बनाने की आड़ में 60,000 घन मीटर से अधिक बालू अवैध रूप से खोदकर बेचा गया है।

शिकायतकर्ता राकेश कुमार पुत्र राधेश्याम (ग्राम अम्मादेई, तहसील धनघटा) ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि खनन पट्टा क्षेत्र से बाहर अवैध रूप से खनन कर राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जब इस मामले की शिकायत की गई तो बालू माफियाओं द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

राकेश कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से इस अवैध खनन पर रोक लगाई जाए, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और संबंधित खनन पट्टा को निरस्त किया जाए।

स्थानीय लोगों में इस अवैध खनन को लेकर रोष है और वे जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है।

Back to top button
error: Content is protected !!