A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

बिछिया में पोषण और पढ़ाई की गुणवत्ता जांचने पहुंचे अधिकारी, आंगनबाड़ी केंद्रों को दिए कड़े निर्देश

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐 

मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर

बिछिया महिला बाल विकास द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण

MP News मण्डला आज, 21 मई 2025 को महिला बाल विकास परियोजना बिछिया के परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक दल द्वारा सेक्टर अंजनिया 1 के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस संयुक्त निरीक्षण में माँद 1, माँद 2, माँद 3, छिंदी टोला, अहमदपुर 1, झिगराघाट और खामटीपुर के आंगनबाड़ी केंद्र शामिल थे।

निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कई महत्वपूर्ण विषयों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। दल ने विशेष रूप से 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

इसके अतिरिक्त, न्यटी कॉर्नर, उदिता कॉर्नर, ईसीसीई कॉर्नर की व्यवस्था, बच्चों के लिए नाश्ता और भोजन की गुणवत्ता, रिकॉर्ड्स का उचित रखरखाव, टीएचआर (टेक होम राशन) वितरण, मंगल दिवस आयोजन, और शारीरिक माप दिवस आयोजन जैसी गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए।

अधिकारियों ने “पोषण भी पढ़ाई भी” गतिविधि को प्रभावी ढंग से लागू करने, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वच्छता एवं साज-सज्जा बनाए रखने पर भी बल दिया। इस औचक निरीक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना था, ताकि बच्चों को बेहतर पोषण और प्रारंभिक शिक्षा मिल सके।

Back to top button
error: Content is protected !!