
्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता उपरांत भारतीय सेना के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत 21 मई 2025 को विकास खण्ड बरौली अहीर की ओर से आयोजित *शौर्य तिरंगा यात्रा * में भारतीय सैनिकों , प्रबुद्ध जनों , पार्टी पदाधिकारियों , समाजसेवियों ने भारी संख्या में भाग लिया । यह तिरंगा यात्रा देवरी रोड पर सैमरी से शुरू होकर राधे राधे अस्पताल पर समाप्त हुई । इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख उत्तम सिंह काकाजी , मंडल अध्यक्ष हरीमोहन कुशवाहा जी , राधे श्याम कुशवाहा , महामंत्री एवं राष्ट्रीय हिन्दू महासभा भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र मुकदम जी एवं बंटी राजपूत , हैप्पी सिंह , आदि मंडल के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।