

ब्यूरो चीफ: पृथ्वीराज सरकार (साहिबगंज)
साहिबगंज/उधवा: हुल दिवस मानने को लेकर शुक्रवार को उधवा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीपीआरसी भवन में झामुमो की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।वही बैठक में राजमहल विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो युवा मोर्चा के जिला सचिव मो मारूफ उर्फ गुड्डू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से अपना राय रखे।इस दौरान राजमहल विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो युवा मोर्चा जिला सचिव मो मारूफ उर्फ गुड्डू ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता छोटा या बड़ा नहीं होता है।सभी कार्यकर्ता झारखंड मुक्ति मोर्चा के सिपाही है।कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भव्य तरीके से हुल दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्टी के केन्द्रीय सचिव पंकज मिश्रा के निर्देशानुसार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड स्तरीय बैठक कर हुल दिवस को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया जाना है।केंद्रीय सचिव के निर्देश पर संगठन के कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में बांधते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।वही उन्होंने कहा कि राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा के साथ राजमहल व उधवा प्रखंड क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे। वही बरहेट के पंचकठिया से सभा स्थल तक हजारों की संख्या में मशाल जुलूस निकल जाएगा।वहीं प्रखंड अध्यक्ष अय्यूब अली उर्फ बबुआ ने कहा कि सभी कार्यकर्ता 30 जून की सुबह प्रखंड मुख्यालय से एक साथ रवाना होंगी।मौके पर प्रखंड सचिव विश्वजीत मंडल,समिति सदस्य नागपुर रहमान,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनवारूल हक,काजू मल्लिक,नेहरूल इस्लाम,संजय मंडल,आलमगीर आलम,जैनुल आबेदीन,वरनावास सोरेन,डॉली नाज़,फिरोज शेख,टीपू सुल्तान,शमसाद आलम,मंजूर आलम,इब्राहिम शेख,जहांगीर अली,जियाउल हक सहित अन्य मौजूद थे।