
फिरोजाबाद
माथुर वैश्य मंडल का स्नेह मिलन व सम्मान समारोह 5 जुलाई को
फिरोजाबाद। माथुर वैश्य मंडल द्वारा आगामी 5 जुलाई को स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार होंगे।
समारोह में समाज की 69 असहाय महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, वहीं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंडल के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह आयोजन समाज में आपसी भाईचारे को मजबूत करने और प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
समारोह में शहर के कई गणमान्य नागरिकों व समाजसेवियों के शामिल होने की संभावना है।