A2Z सभी खबर सभी जिले की

अवर प्रादेशिक नियोजनालय, केंदुई गया जी मे 05जुलाई 2025(शनिवार )को लगेगा रोजगार शिविर

आवश्यक सूचना

अवर प्रादेशिक नियोजनालय, केंदुई, गया जी में 05 जुलाई 2025 (शनिवार) को लगेगा रोजगार शिविर_

05 जुलाई 2025 को CHAITANYA INDIA FIN CREDIT PVT. LTD. GAYA कंपनी के द्वारा की जाएगी भर्ती

गयाजी, औरंगाबाद एवं अरवल जिलों में नौकरी कर के कैरियर बनाने का मिलेगा मौकाl

श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गयाजी की तरफ से अवर प्रादेशिक नियोजनालय, केंदुई, गयाजी में रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार शिविर में CHAITANYA INDIA FIN CREDIT PVT. LTD. GAYA कंपनी के द्वारा *25 पदों के लिए अभ्यर्थियों का किया जाएगा चयनl

SVATANTRA FIELD OFFICER(SFO) पद के लिए 25 अभ्यर्थियों का किया जाएगा चयन

चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 12500 से 15000 प्रति माह तक का वेतन का भुगतान किया जाएगा

उक्त रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होना चाहिए एवं शैक्षणिक योग्यता matric या उस से ऊपर की होनी चाहिए।

आप सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि दिनांक 05 जुलाई 2025 को सुबह *10.30 से 4.00 बजे तक अपना बायोडाटा लेकर अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गयाजी में आयोजित होने वाले रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं गयाजी, औरंगाबाद एवं अरवल जिलों में रोजगार प्राप्त करें।

इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!