
झारखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन कुमारी सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन।।
बचरा उतरी पंचायत मे की स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने की मांग
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। पिपरवार क्षेत्र के बचरा उत्तरी पंचायत की मुखिया सह झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन कुमारी सिंह ने मंगलवार को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से गुंजन कुमारी सिंह ने बचरा उत्तरी पंचायत में एक स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि चतरा जिले के टंडवा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बचरा उत्तरी पंचायत में झारखंड सरकार के द्वारा एक भी स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण नहीं कराया गया है। बचरा और इसके आसपास की कुल आबादी करीब 20 हजार से अधिक है।ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों को इलाज कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बचरा में एकमात्र सीसीएल का क्षेत्रीय अस्पताल है,जहां सीसीएल कर्मियों का भी सही से इलाज नही होता है। वहीं स्थानीय ग्रामीण इलाज से वंचित रहते हैं।उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से इस पर गंभीर होकर ध्यान देते हुए एक स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने की मांग की है।वहीं ज्ञापन लेने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।