
धनबाद -भूली ओपी क्षेत्र के न्यू आजाद नगर निवासी कोयला कारोबारी अब्दुल वाहिद ने रविवार को बैंकमोड़ थाना में मटकुरिया निवासी अजीत कुमार उर्फ अजीत कुमार पटेल के खिलाफ दो करोड़ 64 लाख 49 हजार 327 रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.
अब्दुल ने पुलिस को बताया कि पुरुलिया स्थित पिपराटांड़ में स्थित हार्ड कोक भट्ठा वासुदेवा फ्यूल्स एंड लाइम का प्रशासनिक कार्यालय क्राउन प्लाजा रतन जी रोड, पुराना बाजार में है. वह उसका काम देखते हैं. इस फर्म के साझेदार प्रकाश अग्रवाल व अनिल अग्रवाल भी हैं.
अजीत कुमार पटेल वर्ष 2022 अक्टूबर में फर्म के कार्यालय में आये और फर्म के सभी साझेदारों को विश्वास में लेकर बिहार व अन्य राज्य में कोयला बेचने के लिए एक माह में दो करोड़ 64 लाख 49 हजार 327 रुपये का कोयला उधार ले लिया. इसी बीच फर्म के कार्यालय व साझेदारों के यहां आयकर विभाग और फिर जीएसटी विभाग की जांच-पड़ताल हुई।इसकी जानकारी अजीत को होते ही उसने पैसे का भुगतान करने से इनकार कर दिया।