
राजस्थान में हमारी सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अब हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए भी प्रवेश की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। जिन ग्राम पंचायतों में केवल महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय संचालित हैं और हिंदी माध्यम का कोई विद्यालय उपलब्ध नहीं है, वहां ऐसे इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में अब दो पारीयों में कक्षाएं संचालित की जाएंगी। प्रथम पारी में इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थी अध्ययन करेंगे, जबकि द्वितीय पारी में हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं संचालित होंगी। ऐसे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों को हिंदी माध्यम में अध्ययन हेतु प्रवेश दिलाना चाहते हैं, वे संबंधित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय से संपर्क कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसी प्रकार, बालिका विद्यालयों एवं छात्र विद्यालयों में भी अब हिंदी माध्यम के लिए प्रवेश प्रारंभ कर दिए गए हैं।
शिक्षा मंत्री