
संताल परगना महाविद्यालय दुमका में संचालित इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अध्ययन केंद्र (3604) द्वारा इग्नू में प्रवेश को लेकर प्रचार एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एस पी कॉलेज के बीएड विभाग, आदिवासी महिला कल्याण छात्रावास और एससी पुरुष छात्रावास संख्या 01, 02 और 03 में आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं को इग्नू के बारे में विशेष जानकारी दी गई। इस अवसर पर इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अरविंद मनोज कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होने बताया की इग्नू एक अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय है जो नैक द्वारा ए++ग्रेडेड है। यह जन जन का विश्वविद्यालय है जहां करीब 30 लाख से भी अधिक शिक्षार्थी ज्ञान प्राप्त कर रहें हैं। उन्होने छात्रों को संबोधित करते हुए इग्नू में उपलब्ध विभिन्न पाठ्यक्रमों, पात्रता मानदंडों, प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने विशेष रूप से इग्नू के उपयोगिता और लचिलापन के बारे में बताया। डॉ अरविंद मनोज कुमार सिंह ने इग्नू के माध्यम से अध्ययन के उपयोगिता बताई। एससी एवं एसटी छात्रों के लिए बी ए, बीएससी और बीकॉम के सामान्य कोर्सो में फीस में 50 प्रतिशत की छुट है। साथ ही बताया की छात्र यूजीसी प्रोविज़न के अनुसार दो कोर्स एक साथ कर सकते हैं। छात्र अपने सुविधानुसार अध्ययन केंद्र और परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते हैं। इस अवसर पर समन्वयक प्रो पूनम बिंझा ने कहा कि इग्नू में नामांकन तथा पुनःपंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2025 तक विस्तारित की गयी है। एस पी कॉलेज अध्ययन केंद्र शिक्षार्थियों के लिए प्रत्येक सत्र के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन परामर्श क्लास की व्यवस्था की जाती है। इस कार्यक्रम में बीएड के शिक्षक डॉ देबासीष मण्डल, डॉ अनुजा कुमारी, डॉ रंजीत कुमार दुबे, अर्थशास्त्र के शिक्षक प्रोफेसर डॉ चन्द्र शेखर रजक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सहायक समन्वयक प्रो प्रतिभा टूडु ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।