
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐
मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर
विद्यार्थियों के लिए पानी पीना जरूरी – मंत्री श्रीमती उइके
मंडला:** मंडला जिले में विद्यार्थियों को पर्याप्त पानी पीने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक नई पहल **’द वाटर बेल’** की शुरुआत की गई है। इस नवाचार का शुभारंभ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि विद्यार्थी अपने दैनिक जीवन में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
‘द वाटर बेल’ का शुभारंभ
मंडला में जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए इस अभिनव प्रोजेक्ट **’द वाटर बेल’** का शुभारंभ मंत्री श्रीमती उइके ने जिला योजना भवन में किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य श्री शैलेष मिश्रा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा भी उपस्थित थे।
मंत्री श्रीमती उइके ने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि अक्सर हम अपने कामों में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि पानी पीना भूल जाते हैं। डॉक्टरों का भी यही मानना है कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए दिनभर में पर्याप्त पानी का सेवन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि यह नवाचार कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के नेतृत्व में जिले के लगभग 2300 स्कूलों में शुरू किया जा रहा है।
नवाचार को पूरे प्रदेश में अपनाने की पहल
इस सराहनीय पहल के लिए मंत्री श्रीमती उइके ने जिला प्रशासन को बधाई दी और कहा कि वह इस नवाचार को पूरे प्रदेश के स्कूलों में लागू करने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह से चर्चा करेंगी। उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता को भी पानी के महत्व के बारे में समझाएं और उन्हें ज्यादा से ज्यादा पानी पीने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर मंत्री श्रीमती उइके ने प्रतीकात्मक रूप से घंटी बजाकर इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। साथ ही, इससे जुड़े पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
कैसे काम करेगा ‘द वाटर बेल’?
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने एक प्रेजेंटेशन के जरिए इस प्रोजेक्ट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस नवाचार के तहत स्कूलों में एक विशेष समय पर नियमित अंतराल पर घंटी बजाई जाएगी। यह **’वाटर बेल’** का समय होगा, जिस दौरान सभी विद्यार्थी अपनी पानी की बोतल से पानी पिएंगे।
यह पहल विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, उन्हें ऊर्जावान रखने, एकाग्रता बढ़ाने और शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार करने में सहायक होगी। यह शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए एक प्रभावी तरीका साबित होगा।
इस कार्यक्रम में श्री रानू राजपूत, एसी ट्राईबल श्रीमती वंदना गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी वरकड़े, श्री रंजीत गुप्ता, एपीसी श्री मुकेश पांडे सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश उपाध्याय ने किया।