
बरोरा। बरोरा थाना परिसर में गुरुवार को पुलिस जन सहयोग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानेदार साधन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 14 अगस्त को थाना परिसर में नि:शुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन करने के साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर जेपीएससी परीक्षा में सफल हुए क्षेत्र के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है।इसके अलावा सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाने और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना भी बनाई गई, ताकि आम जनता में यातायात नियमों के प्रति सजगता लाई जा सके। रक्तदान में जागरूकता लाने वाले समिति सदस्य डा सौरभ को याद करते हुए सराहना की गई.का क्षेत्र में शुमौके पर समिति के सचिव मिथिलेश कुमार, जे के झा,रविन्द्र पाण्डेय, डा मुकेश कुमार राय,राजेश राम, डा टी टी सिंह,गौतम मंडल, गोपाल सिंह,वीणा देवी,महेंद्र सिंह, बिनय पांडेय, दयाल महतो, देवानंद राजभर,शशि यादव,छोटन रवानी, गोकुल रवानी, नागेश्वर सिंह , बलिराम चौहान, बाटुल महतो, गौतम सिंह, भीमलाल रवानी, प्रदीप रवानी,सुधीर चौहान आदि उपस्थित थे.