
जनपद सिद्धार्थनगर में आधुनिक उपकरणों से लैस थाना क्राइम साइबर का इसका शुभारम्भ डॉ० श्री अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर द्वारा श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, विश्वजीत शौर्य, क्षेत्राधिकारी सदर व सुजीत कुमार राय क्षेत्राधिकारी कार्यालय, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन की उपस्थिती में किया गया ।
आधुनिक उपकरणों से लैस साइबर थाने में साइबर अपराध के पीड़ित ऑफलाइन व ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे। साइबर फ्रॉड की प्राथमिकी दर्ज कर टेक्नीकल एक्सपर्ट प्रशिक्षित पुलिस पदाधिकारी व तकनीकी सेल के पुलिस कर्मी साइबर अपराध के मामलों का अनुसंधान कर साइबर फ्रॉड के शिकार लोगो को न्याय दिला सकेंगे । जहां अत्याधुनिक तरीके से साइबर फ्रॉड मामलों का उदभेदन हो सकेगा। साइबर थाना द्वारा साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है तथा चलाते रहेंगे ताकि आम लोग साइबर ठगी के मामलों से बच सकें ।