
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता: सकेन्द्र बैठा
SAGMA (सगमा): बिरबल पंचायत मुखिया नें नवजात बच्चे को सी डब्लू सी को सौपा मुखिया ने ली राहत की सास ।गौरतलब है की बीते रविवार को धुरकी थाना क्षेत्र के मकरी गांव के जंगल के झाड़ी से एक नवजात शिशु को पाया गया था जिसे ग्रामीणों द्वारा सगमा प्रखंड के बीरबल पंचायत के मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा के यहां रखा गया था मुखिया की सूचना पर पहुंची धुरकी पुलिस ने उक्त मासूम बच्चे को नजदीकी अस्पताल में स्वास्थ्य जांच करने के बाद मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा के निगरानी में सुपुर्द किया था इस सूचना की खबर मीडिया में आने के बाद मासूम को गोद लेने वालो की लंबी कतार लग गया था.वही इसकी सूचना बाल संरक्षण केन्द्र के सदस्यों को मिलने के बाद सी डब्लू सी ने स्वतः संज्ञान लेते हर पुलिस प्रशासन के साथ मकरी गांव पहुंचकर उक्त बच्चे को अपने स्तर से स्वास्थ्य जांच किया इसके बाद मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा से सही सलामत स्थिति में प्राप्त कर अपने साथ ले गई इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुखिया ने बताया की जब से बच्चा मेरे पास आया उसके बाद बच्चे को गोद लेने वालो की भीड़ जमा होने लगा था.साथ ही मेरे पास गोद लेने के लिए रात दिन फोन आ रहा था इस कारण मेरे साथ पूरा परिवार भी काफी उलझन में पड़ हुए।थे मगर सोमवार को दिन के दो बजे बाल संरक्षण केंद्र के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन के साथ मकरी पहुंचकर उक्त नवजात बच्चे को अपने साथ लेकर चल गए फिर भी मेरे पास गोद लेने वालो का फोन आना जारी है इसे देखते मैं मीडिया के माध्यम से लोगो को सूचित करना चाहता हूं की अब बच्चा मेरे पास नहीं है कृपया मुझे बार बार फोन कर परेशान नहीं किया जाए ।