
राज्यमंत्री पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल 14 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे बजे मऊगंज पहुंचेंगे । प्रभारी मंत्री श्री पटेल का मऊगंज में जनपद पंचायत कार्यालय में आयोजित भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस समारोह 2.30 बजे से 3.30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।
प्रभारी मंत्री दोपहर 3.30 बजे पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। प्रभारी मंत्री शाम 4.30 बजे कलेक्टर कार्यालय मऊगंज में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री शाम 5.30 बजे तिरंगा रैली में शामिल होंगे। एवं मऊगंज में रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 8.15 बजे पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री सुबह 8.58 बजे कलेक्टर परिसर मऊगंज में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुंचकर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
प्रभारी मंत्री 10.45 बजे परेड ग्राउंड से बहुती जल प्रपात के लिए प्रस्थान कर सुबह 11.00 बजे बहुती जल प्रपात पहुंचेंगे। और शासकीय प्राथमिक विद्यालय माड़ौ के विद्यार्थियों के साथ मध्याह्न भोजन में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 12.00 बजे बहुती से मैहर के लिए प्रस्थान करेंगे। एवं दोपहर 2.00 बजे मैहर पहुंचकर मां शारदा के दर्शन एवं पूजन कर दमोह के लिए प्रस्थान करेंगे।