
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर, गुरूवार 14,अगस्त 2025-:इस समय पूरे देशभर में स्वतंत्रता दिवस आजादी के 79 वर्षगांठ की धूम है। शहर हो या गांव सभी जगह तिरंगा नजर आने लगा है। स्वतंत्रता दिवस के पावन उपलक्ष्य में सरकारी भवनों को में तिरंगे की आकर्षक सजावट है। मध्य रेलवे का नागपुर रेल स्टेशन भी इन दिनों आजादी के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। नागपुर रेलवे-स्टेशन की इमारत देश की आन बान शान तिरंगा के रंगों से सजा आकर्षक लग रहा है। शहर मे इसी तरह से अन्य शासकीय भवनों को भी सुन्दर लाइटिंग से सजाया गया है ।
[yop_poll id="10"]