
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर,14 अगस्त 2025-: पीएफ खाताधारकों के लिए एक अच्छी खबर है। ईपीएफओ ने पीएफ खाताधारकों के लिए यूएएन को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया को और अधिक आसान कर दिया गया है। अब कर्मचारियों को अपने प्रोफाइल अपडेट करने या केवाईसी करवाने के लिए कागजी कार्यवाही और बार-बार कार्यालय मे जाने की जरूरत नहीं होगी। डिजिटल प्रोसेस के द्वारा सीधे यूएएन को अपने आधार से लिंक कर सकते हैं इससे पीएफ से जुड़ी हुई सभी सुविधाएं तुरंत चालू हो जायेंगी। केवाईसी के लिए ईपीएफओ की मंजूरी जरूरी नहीं होगी। यह नया नियम 13 अगस्त 2025 से शुरू कर दिया गया है जिसमे यदि आपकी यूएएन प्रोफाइल में दर्ज नाम जन्म तारीख और लिंग आधार से मिलते हैं तो आप अपने एम्पलॉयर के माध्यम से केवाईसी पोर्टल से आधार लिंक कर सकते हैं। इस नई सुविधा में ईपीएफओ की अलग से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी। यदि नाम जन्म तारीख लिंग मे आधार और यूएएन मे कोई फर्क है तो फिर एंप्लॉयर ऑनलाइन जॉइंट डिक्लेरेशन फार्म भरकर बदलाव के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि गलती से गलत आधार लिंक हो गया तो सही आधार जॉइंट डिक्लेरेशन फार्म के द्वारा इसे ठीक भी किया जा सकता है। जिन कर्मचारियों का एम्पलॉयर उपलब्ध नहीं है या फिर कंपनी बंद हो गई वे ईपीएफओ के रीजनल ऑफिस के पीआरओ काउंटर पर जाकर फिजिकल जीडी फार्म जमा कर सकते हैं।इसके जांच पड़ताल के बाद पीआरओ ऑफिस में आनलाईन रिक्वेस्ट डाल देता है। इसका मतलब है कि बंद कंपनी के कर्मचारियों को भी प्रोफाइल या केवाईसी अपडेट में कोई परेशानी नहीं होगी। यूएएन को आधार से जोड़ने के लिए उमंग एप्प सबसे अच्छा है। इसमें यूएएन डालें और ओटीपी वैरीफाई करें और फिर आधार की पूरी जानकारी भरें आखिरी में ओटीपी वैरीफाई कर लें।