
डीडवाना-कुचामन जिला कलक्टर डॉ.महेंद्र खड़गावत ने बुधवार को नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर अभियान के तहत बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी अधिकारियों व कार्मिकों को नशा ना करने की शपथ दिलाई।
जिला कलक्टर ने कार्यालय के परिसर में शपथ दिलाते हुए कहा कि किसी प्रकार का नशा हमारे स्वास्थ्य, परिवार और भविष्य—तीनों को बर्बाद करता है। यह एक धीमा ज़हर है, जो हमारी सोचने-समझने की शक्ति को कम करता है और जीवन को अंधकार की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि हमें खुद को और अपने आसपास के लोगों को इस बारे में जागरूक करना होगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर महेंद्र मीणा, समाज कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह,तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित कार्यालय के अन्य अधिकारीगण एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
[yop_poll id="10"]