
कोरिया 15 अगस्त 2025/ 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, कोरिया द्वारा एक सराहनीय कदम उठाते हुए अपने कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर को खास बनाते हुए सेवानिवृत्ति से मात्र चार माह पूर्व विभाग के चौकीदार श्री दयाराम पनिका से ध्वजारोहण कराया गया।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। उपस्थितजनों ने इस पहल को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह पहल कर्मचारी सम्मान और टीम भावना को सशक्त बनाता है। श्री दयाराम पनिका ने भावुक होते हुए कहा कि ‘मेरे विभाग ने जो मुझे कार्यालय में ध्वजारोहण करने का अवसर दिया है, इस लंबी नॉकरी के कार्यकाल में सबसे बड़ा सम्मान मिला है। विभाग के सभी वरिष्ठों का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।‘