[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरे

कोडार में अंग्रेजी कर रही मजदूरी और हिंदी काम की तलाश में 

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

सीधी। जी हां सुनने में थोड़ा अटपटा है लेकिन हकीकत यही है। हिंदी और अंग्रेजी वैसे तो दो भाषाएं हैं लेकिन वही एक भाषा अंग्रेजी ग्राम पंचायत कोडार में मजदूरी कर रही है । अंग्रेजी भाषा से मजदूरी कराने का कारनामा किया है ग्राम पंचायत कोडार के रोजगार सहायक रजनीश द्विवेदी ने, जो अपनी विलक्षण प्रतिभा क्षमता के चलते अलग ही पहचान रखते हैं और एक लंबे अरसे से सवालों के घेरे में है।

आदिवासी बाहुल्य विकासखंड क्षेत्र कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत कोडार जहां अभी लगभग दर्जन भर फर्जी मजदूरों से ग्राम पंचायत रूॅदा में फर्जी कार्य करा कर लगभग ₹500000 से अधिक के आहरण का मामला सामने आया था जिसमें सीईओ के हवाले से बताया गया कि अभी उसकी जांच चल रही है, इसी बीच एक और खुलासा हुआ है जिसमें पाया गया है कि यहां अंग्रेजी से काम कराया जा रहा है और हिंदी काम के इंतजार में है।

ग्राम पंचायत कोडार में जॉब कार्ड संख्या एमपी- 15-007-032-002/ 7 दिनांक 28 फरवरी 2006 सुखसेन साकेत पिता बाबादीन साकेत के नाम पर बनाया गया है जिसमें सुख सेन हिंदी, अमरजुआ , सीताराम , लीलावती को शामिल किया गया है जिनके यूनियन बैंक में खाता होना बताया गया है और इसी जॉब कार्ड में अंग्रेजी भाषा में सुखसेन (sukhsen) और अभरनुआ (abhranua) दर्ज किया गया है। इन दोनों अंग्रेजी नाम के बैंक अकाउंट फिनो पेमेंट्स बैंक में होना दर्ज है। बात यहीं तक सीमित नहीं है कि केवल जॉब कार्ड में दर्ज है बल्कि दोनों ही अंग्रेजी नाम जो की सुखसेन और उनकी पत्नी अमरजुआ के अंग्रेजी वर्जन है काम भी कर रहे हैं। इस अंग्रेजी वर्जन से वर्ष 2021-22 में बकायदे काम कराकर भुगतान भी किया गया है।

2- इसी तरह जॉब कार्ड संख्या एमपी- 15- 007-032-002/12 दिनांक 28 2 2006 को महेश पिता रामकरण के नाम पर बनाया गया है जिसमें महेश और उनकी पत्नी भुख बरिया दोनों के हिंदी वर्जन का खाता यूनियन बैंक में तो वही अंग्रेजी वर्जन का खाता फिनो पेमेंट्स बैंक में है। यहां भी हिंदी और अंग्रेजी वर्जन दोनों काम करते हैं और भुगतान भी प्राप्त कररहे हैं।

3- जॉब कार्ड संख्या एमपी- 15-007- 032-002 / 640 जगत बहादुर सिंह पिता सुखदेव सिंह के नाम पर 22 फरवरी 2006 को बनाया गया है । गजब की बात तो यह है कि इस जॉब कार्ड में जगत बहादुर हिंदी और अंग्रेजी जगत ( jagat ) दोनों 20 अप्रैल 2022 , 10 मई 2022 , 3 फरवरी 2022, 13 फरवरी 2022 और 25 फरवरी 2022 को एक साथ काम कर रहे हैं जबकि जगत बहादुर की समग्र परिवार आईडी में जगत (jagat) नाम का कोई भी शख्स पंजीकृत नहीं है। यह रोजगार सहायक रजनीश द्विवेदी के दिमाग की उपज है।

4 – यही हाल निशा चतुर्वेदी पिता सोमेश्वर चतुर्वेदी के जाब कार्ड संख्या एमपी- 15-007-032-002/ 137 – भी मैं भी है जहां निशा निशा के हिंदी और अंग्रेजी वर्जन दोनों काम कर रहे हैं जबकि निशा चतुर्वेदी पिता सोमेश्वर चतुर्वेदी की परिवार समग्र आईडी में दूसरी किसी निशा का उल्लेख नहीं है जिससे स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है कि एक ही नाम का हिंदी और अंग्रेजी वर्जन में इस्तेमाल किया गया है और यह कोई छोटी-मोटी बात नहीं है बल्कि जनता के पैसों की लूट और मजदूरी की तलाश में भटकने वाले आदिवासी परिवारों के साथ ठगी की गई है

 

 

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!