[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षण से 34 महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर-उपखण्ड अधिकारी

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षण से 34 महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर-उपखण्ड अधिकारी

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

उदयपुर ब्यूरो चीफ/लिम्बाराम उटेर 

कोटड़ा में कोटड़ा आदिवासी संस्थान के द्वारा पिछले एक माह से कोटड़ा की अलग अलग ग्राम पंचायतों से 34 महिलाओं ने फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें महिलाओं ने मेजरमेंट, ब्लाऊज, लहंगा, सिल्वार सूट , बेबी फ्रॉग को बनाना सीखा जिसे महिलाएं आसानी से बनाने लग गई हैं!

समापन कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी, संस्थान के सचिव बाबूलाल गमार, निदेशक सरफराज शेख, चन्दू राम गरासिया के द्वारा महिलाओं को प्रमाणित पत्र वितरण किया गया!

सचिव बाबू लाल ने बताया कि संस्थान के द्वारा यह तीसरा बेच शुरू पूरा किया गया जिसमें 95 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने घर पर कार्य शुरू कर दिया गया!

संस्थान के निदेशक सरफराज शेख ने महिलाओं को रोजगार के नए अवसरों के बारे में बताया! प्रशिक्षण के बाद आपको कार्य करते रहना !

उपखण्ड अधिकारी के द्वारा बताया गया कि कोटड़ा आदिवासी संस्थान के द्वारा महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार स्थापित करने के लिए बहुत अच्छी पहल की जा रही हैं ! सभी को आत्मनिर्भर बनना होगा! समाज सुधारने में आगे आना होगा! इससे आपको बार जाकर कार्य नही करना होगा!

 

रानी देवी ने बताया कि पहले में घर पर खेती का कार्य खर्च चलाते थे बहुत कम खेती होने के कारण काफी समय हमें बेरोजगार बैठा रहना पड़ता हैं! अब मुझे संस्थान के द्वारा 30 दिन का जो प्रशिक्षण दिया गया जिससे में खेती के साथ सिलाई का कार्य कर घर चलाने पति का सहयोग करूंगी!

कार्यक्रम का संचालन होमाराम गरासिया के द्वारा किया गया

इस दौरान ट्रेनर राधेश्याम, प्रतीक शर्मामुकेश योगी, रमेश कुमार, मखना राम, विमला कुमारी,पिका कुमारी,अंकिता ने भी बात रखी!

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!