
वंदेभारतलाइवटीव न्युज, मंगलवार 19 अगस्त 2025-: टीवी धारावाहिक “तारक मेहता का उल्टा चशमा” लगभग सत्रह वर्षों से अपने प्रिय दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है। धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चशमा” टीवी धारावाहिक में लगातार टीआरपी में भी बना हुआ है। इस मनोरंजन पारिवारिक धारावाहिक में गोकुलधाम सोसायटी परिवार में टप्पू सेना की मनमोहक शारारतें, जेठालाल की अद्भुत परेशानियां, साथ में बबीता जी की मनमोहक मुस्कान के बीच बीच में धारावाहिक में अब एक नया दौर शुरू होने वाला है। इस धारावाहिक में अबकी बार कोई तीज त्योहार नहीं, कोई झगड़ा लड़ाई नहीं अपितु इसमे एक नये परिवार का प्रवेश होने जा रहा है। “तारक मेहता का उल्टा चशमा” धारावाहिक में जयपुर में साड़ी का धंधा करने वाले रतन बिंजोला नामक नये परिवार का गोकुलधाम सोसायटी में प्रवेश होने जा रहा है। धारावाहिक का यह किरदार गुजराती फिल्म और सिनेमाघरों में चर्चित नाम कुलदीप गौर अदा कर रहे हैं । धारावाहिक मे कुलदीप गौर की पत्नि रूपा केवल एक आदर्श गृहणि ही नहीं, सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली एक स्मार्ट इंफुएंसर भी है। छोटी छोटी वीडियो से बड़ी बड़ी बातें करने वाली रूपा अब अपने अनोखे देशी अंदाज से धारावाहिक “तारक मेहता का उल्टा चशमा” मे गोकुलधाम की बहुओं के रूप में अब हलचल मचाने के आ रहीं है। तो टीवी धारावाहिक के प्रेमी दर्शक बंधुओं भरपूर मनोरंजन के लिए देखते रहिए “तारक मेहता का उल्टा चश्मा,। इसी प्रकार से और अधिक जानकारियों खबरों के लिए देखते रहिए “वंदेभारतलाइवटीवी न्युज ” अपने मोबाइल पर सब क्राइब करें “वंदेभारतलाइवटीव न्युज•कॉम । धन्यवाद।