
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर, बुधवार 20 अगस्त 2025-:
=/=///======//==/=========// प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार 19 अगस्त को उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें की नवंबर 2024 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान धांधली और नकली मतदान किए जाने के आरोप लगाए गए थे। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार जस्टिस एम एम सुंदरेश और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने याचिकाकर्ता चेतन चंद्रकांत आहिरे की अपील पर सुनवाई करने से मना कर दिया है। यह अपील जून मे बाम्बे हाईकोर्ट के द्वारा खारिज किए गए आदेश के खिलाफ दायर की गई थी। आहिरे ने अपने याचिका में आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदान शाम 06 बजे के बाद भी लगभग 75लाख नकली मतदान किए गए थे। आहिरे ने मांग की थी सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम रद्द किए जाएं और मतों का क्षेत्रवार विवरण भी जारी किया जाए। विजयी उम्मीदवारों को जारी किए गए प्रमाण पत्र भी रद्द किए जाएं। उच्चतम न्यायालय ने याचिका खारिज कर दी है।