
सिद्धार्थनगर. सीएचसी अधीक्षक डॉ. श्रवण तिवारी ने ग्राम स्वास्थ्य योजना दिवस पर अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं, बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किए। प्रदेश की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लोगों तक पहुँचाने की बात कही। अधीक्षक ने प्रगति रिपोर्ट दर्ज करना, समस्त डिलेवरी प्वांट के सभी जिम्मेदार को निर्देश दिया कि कोई भी नवजात शिशु प्रथम डोज से वंचित न रह जाएं। साथ ही बैठक में जो एएनएम अनुपस्थित रहीं उनका वेतन काटने के निर्देश दिए। इस दौरान शोएब अख्तर, चंद्रेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, देवेश त्रिपाठी, राजेश, दुर्गेश आदि मौजूद रहे।