ब्रेकिंग
दिल्ली-BJP मुख्यालय पर शाम 6 बजे महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ़्रेंस होगी.
केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद इन चेहरों के टिकट तय।अब से थोड़ी देर में होगी औपचारिक घोषणा।
वाराणसी- नरेन्द्र मोदी
लखनऊ राजनाथ सिंह
गांधी नगर – अमित शाह
नागपुर- नितिन गड़करी
पूर्वी मुम्बई- पीयूष गोयल
सम्भवपुर- धर्मेन्द्र प्रधान
हमीरपुर- अनुराग ठाकुर
अमेठी – स्मृति इरानी
बेगूसराय- गिरिराज सिंह
आरा- आर के सिंह
भावनगर – मनसुख माडविया
जोधपुर- गजेन्द्र सिंह शेखावत
अरुणाचल पश्चिम – किरण रिज्जू
सिकंदराबाद- जी के रेड्डी
भिवानी- भूपेन्द्र यादव
गुरुग्राम- रॉव इंद्रजीत सिंह
मिर्ज़ापुर- अनुप्रिया पटेल
मुज्जफरनगर – संजीव बालियान
आगरा- डॉ एस पी सिंह बघेल
मोहनलालगंज- गंगाराम अंबेडकर
डिब्रूगढ़- सर्वानंद सोनेवाल
बंदायू- बी एल वर्मा
धारवाड़- प्रह्लाद जोशी
बीजेपी ने पश्चिमी यूपी की अधिकतर सीटों को होल्ड किया है. गाजियाबाद, मेरठ, संभल, नगीना, गाजीपुर, घोसी, भदोही, सुलातनपुर, पीलीभीत, मथुरा, रामपुर, बस्ती, बदायूं, मैनपुरी, फिरोजाबाद, देवरिया, प्रयागराज, जौनपुर, लालगंज, श्रावस्ती, कैसरगंज जैसी सीटों को होल्ड किया गया है.