ओम प्रकाश राजभर के बयान अब एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते महीनों के दौरान लगातार मंत्री बनने का दावा किया. लेकिन अब तक आठ महीने में मंत्री पद नहीं मिला तो सुर बदलते नजर आ रहे हैं. कभी कभी तो दबी जुबानी अपना दर्द भी बयां करत देते हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने बयान के जरिए ऐसा ही कुछ संदेश दिया है. शुक्रवार को एबीपी न्यूज के ‘नाश्ते पर नेताजी’ शो के दौरान उनसे जब पूछा गया कि आपकी चुनाव के वक्त सेटिंग बढ़िया हो जाती है, क्या बीजेपी सेटिंग बेहतर करती है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘आज की राजनीति में सेटिंग करने में बीजेपी तो माहिर है ही. हम भी किसी से कम थोड़े हैं. लेकिन बीजेपी बेहतर है. उनके पास सत्ता है, ताकत है, उनके पास संसाधन है और सबकुछ है उनके पास.’ सुभासपा प्रमुख ने कहा, ‘हमारे पास क्या है. बीजेपी अपने को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है. आज भी 46 पार्टियों का गठबंधन है अगर 45 पार्टियों को हटा दीजिए तो बीजेपी कहां खड़ी होगी. यूपी में संजय निषादी की निषाद पार्टी, अपना दल और ओम प्रकाश राजभर को हटा दीजिए. इसी वजह से हम कर रहे हैं कि छोटी पार्टियां जीत नहीं सकती हैं लेकिन किसी को हरा देती है.’ उन्होंने कहा, ‘उसका प्रमाण आपको दिखा दूं. हम 2017 में बीजेपी के पास थे. बीजेपी 325 सीट जीती थी. हम हट गए तो 264 पर आ गई. हम समाजवादी पार्टी के साथ गए तो उसके पास 47 सीटें थीं. 47 से हमने सपा को 125 पर पहुंचा दिया है. अबंडेकर नगर, गाजीपुर, बलिया, मऊ और बस्ती जैसे जिलों में मिलाकर केवल तीन सीटें बीजेपी जीत पाई है. कई जिलों में बीजेपी के खाते ही नहीं खुले हैं.’ ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘ये राजभर उन गरीबों के दम पर बोलता है अपने दम पर नहीं बोलता है जिसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और नौकरी के लिए जागृत किया. अब उनको कहा है कि राजनीतिक पॉवर मार्टर की होती है. आपकी सारी समस्या का निदान करने के लिए बाबा साहेब ने बात कही है.’
भारत विकास परिषद शाश्वत शाखा द्वारा तीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया
30/07/2025
सपा सुप्रीमो की सांसद पत्नी डिंपल यादव पर टिप्पणी को लेकर टीवी मुस्लिम स्कॉलर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
30/07/2025
दून वैली स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी को सीबीएसई द्वारा डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर नियुकत*
30/07/2025
अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन काटने के दिए निर्देश
30/07/2025
जिला चिकित्सालय, मेडिकल रोड बनेगा नो-पार्किंग जोन
30/07/2025
मकरोनिया कालेज में कारगिल विजय दिवस पर हुआ कार्यक्रम आयोजित
30/07/2025
आज कार्यालय वेश्म में ऑनलाइन माध्यम से प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ बैठक की। इस बैठक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी भी जुड़े रहें। इस बैठक में पंचायत स्तर पर बेहतर और पारदर्शी सेवाएं देने पर विस्तार से चर्चा कि गई तथा संबंधितों को जरुरी दिशा निर्देश दिए गए।
30/07/2025
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी , मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव,
30/07/2025
दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु चयन
30/07/2025
मुरादाबाद.डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दौरा: थोड़ी देर में पहुंचेंगे.. अस्पताल का निरीक्षाण करेंगे; स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करेंगे
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!