A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशप्रयागराज

हरे आम व महुआ की लकड़ी काटने पर केस दर्ज साथ गिरफ्तार

मांडा क्षेत्र के मांडा थाना अंतर्गत मांडा पहाड़ी से सात आरोपी को ट्रैक्टर पर लगे डेढ़ टाली लकड़ी आम वह महुआ के अवैध लकड़ी के साथ आधा दर्जन कुलाड़ी सहित गिरफ्तार

मांडा क्षेत्र के मांडा थाना अंतर्गत मांडा पहाड़ी से सात आरोपी को ट्रैक्टर पर लगे डेढ़ टाली लकड़ी आम वह महुआ के अवैध लकड़ी के साथ आधा दर्जन कुलाड़ी सहित गिरफ्तार कर वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है गैरतलब हो कि मांडा थाने एसआई शैतान सिंह कृष्णानंद राय शाहनवाज आलम ने हमराही सिपाही के साथ मांडा जंगल से श्री चंद निवासी पियरी रंजीत धर्मेंद्र और नसीम अली निवासीगण कुदर छोटेलाल निवासी पचेड़ा राजेश कुमार निवासी दोहथा को 98 बोटा हरि लकड़ी डेढ़ ट्राली जलौनी लकड़ी जिसमें 79 बोटा महुआ तथा 19 बोटा आम की लकड़ी 6 अदत कुल्हाड़ी दो लोहे के संबल और एक ट्रैक्टर के साथ पकड़ा वहीं सभी आरोपियों और बरामद लकड़ी ट्रैक्टर थाने लाकर मांडा पुलिस में वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ करवाई किया कार्यवाही करने से क्षेत्र में दहशत फैली हुई है

Back to top button
error: Content is protected !!