A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

अजब – गजब फर्रुखाबाद में खेत में निकला 2 किलो का आलू

सब्जियों का राजा आलू सोमवार को फर्रुखाबाद में अजीब रूप में नजर आया.  पतौंजा के मेहराज हुसैन के खेत में खुदाई के दौरान दो किलो 100 ग्राम वजन के आलू निकले।  जब इतना वजनी आलू निकला तो न सिर्फ मेहराज हैरान रह गया बल्कि गांव वाले भी देखने के लिए इकट्ठा हो गए.  ग्रामीणों का कहना है कि आमतौर पर कभी-कभी एक से डेढ़ किलो तक आलू मिल जाता है, लेकिन इतना वजनी आलू पहली बार देखा है.  मेहराज हुसैन के मुताबिक उन्होंने 11 बीघे में आलू की खेती की थी.  बीज ख्याति प्रजाति का था।  जब खुदाई शुरू की तो आधा किलो यानी 700 ग्राम वजन के आलू निकले.  उन्होंने 2 किलो 100 ग्राम आलू सुरक्षित रखा है.  उनका कहना है कि इतना बड़ा आलू पहली बार खेत से निकल रहा है.  उपज 30 से 35 क्विंटल प्रति बीघे के बीच होती है.  एक बीघे आलू की फसल तैयार करने में 12 हजार रुपये से ज्यादा का खर्च आता है और वह इसे नहीं बेचेंगे.

आया। हुसैन ने बताया कि वह खेती का काम करते हैं और अपने खेतों में आलू की फसल अधिकांश उत्पादन करते हैं, लेकिन इस बार जो उनके खेत में दो किलो का आलू निकला उसको देखकर वह खुद अचरज में पड़ गए. उनका कहना था कि हमारे परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी से आलू की खेती होती चली जा रही है, लेकिन इस तरह का आलू पहली बार निकाला है. 

Back to top button
error: Content is protected !!