
चित्रकूट 6 मार्च 2024
थाना रैपुरा पुलिस ने एक चोर को चोरी की डीजे मिक्सर मशीन के साथ किया गिरफ्तार
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेंद्र चंद्र पांडे की मार्गदर्शन में थाना रैपुरा पुलिस टीम ने अभियुक्त शिब्बू उर्फ शुभम पटेल पुत्र चुनका पटेल निवासी रैपुरा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को चोरी की डीजे मिक्सर मशीन के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 09.02.2024 को वादी अंकित विश्वकर्मा पुत्र मुनेश विश्वकर्मा निवासी रामाकोल थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट द्वारा थाना रैपुरा में सूचना दी कि उनका डीजे मिक्सर मशीन चोरी हो गयी है, इस सूचना पर थाना रैपुरा में मु0अ0सं0 23/2024 धारा 380 भादवि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं मशीन बरामदगी हेतु उ0नि0 संजय कुमार सिंह को लगाया गया । उ0नि0 संजय कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये आज दिनाँक 06.03.2024 को अभियुक्त शिब्बू उर्फ शुभम पटेल पुत्र चुनका पटेल निवासी रैपुरा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को चोरी की डीजे मिक्सर मशीन के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की डीजे मिक्सर मशीन बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 454,411 भदावि0 की बढ़ोत्तरी की गयी ।
*बरामदगीः-*
चोरी की डीजे मिक्सर मशीन
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 संजय कुमार सिंह थाना रैपुरा
2. मुख्य आरक्षी अशोक कुमार
3. आरक्षी तिलक राज