थरियांव। फसल में पानी लगाने किसान की ट्रेन की चपेट आने से मौत हो गई है।
थरियांव थाना क्षेत्र के टेक्सारी बुजुर्ग निवासी श्रीचंद्र मौर्य (50) सुबह करीब पांच बजे रेलवे क्रासिंग पार खेत में पानी लगाने गया था। वह दोपहर तक घर नहीं लौटा। परिजन काम अधिक होना मानकर खोजबीन और खाना देने के इरादे से खेत पहुंचे । बेटे जितेंद्र ने बताया कि पिता खेत पर नहीं थे। आसपास के लोगों से पता चला कि पिता खेत पर नहीं पहुंचे। इसी दौरान रसूलाबाद रेलवे स्टेशन आउटर पर ग्रामीणों ने शव पड़ा देखकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने कपड़ों से शव की पहचान की। घटना से पत्नी सरस्वती, बेटा जितेंद्र, शिवेंद्र बेटी नेहा का हाल बेहाल हो गया। थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
2,502 Less than a minute