रेनवाल माँजी थाना क्षेत्र की घटना
जयपुर| रेनवाल माँजी थाने के पास रोहिणी नगर के सामने जयपुर की तरफ से तेज रफ्तार से जा रही बेकाबु कार ने बाइक को टक्कर मार दी| टक्कर इतनी तेज थी की बाइक पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी वही बाइक सवार दो युवक सुजाराम गाडोदिया (बालापुरा) एवं लालाराम जाट (मोहनपुरा) के साथ एक नन्ही बच्ची भी घायल हो गयी| घायलों को निजी साधनों से जयपुर अस्पताल पहुँचाया गया| घटना स्थल प२ राह चलते लोग एकत्रित होने लगे तो सूचना लगने पर रेनवाल माँजी थाने के हेडकॉस्टेबल धर्मपाल व अन्य पुलिसकर्मी भी पहुँच गये | पुलिसकर्मियों ने घटना स्थल का जायला लेकर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|