- कापुमाल में 8 एकड़ जमीन पर बनेगा झारसुगुड़ा नगर पालिका का नया कार्यालय
नगर पालिका की काउंसिल बैठक में प्रस्ताव पारित जिला प्रशासन उपलब्ध कराएगा जमीन
इस बैठक में नगर पाल रानी हाथी ईओ दिलीप मोहंती ने कहा कि सभी पार्षदों को सरकारी योजनाओं की जानकारी होने के साथ उसे समय पर पूरा करने के लिए उन्हें स्वयं प्रयास करना होगा बैठक शुरुआत में पूर्व बैठक का विवरण पाठ किया गया इसके बाद नगर पाल ने प्रस्तावित ने कार्यालय के बारे में चर्चा की कापु माल मैं करीब 8 एकड़ में बनने वाले नए कार्यालय का 3D वीडियो भी दिखाया गया नए कार्यालय की डिजाइन को सदस्यों की जानकारी के लिए रखा गया वहीं चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित होने की जानकारी उपनगर पाल वेणु गोपाल पाणिग्रही ने दी है।