टैक्स वसूल रही नगर पालिका सफाई का ठीकरा एन एच पर
झारसुगुड़ा जहां झारसुगुड़ा नगर पालिका में सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च हो रहा है वही झारसुगुड़ा में ने पालिका आंचल में सफाई का नामोनिशान नहीं नजर आ रहा है जगह-जगह कचरी की ढेर के साथ नाली वह नाले की सफाई नहीं हो रही है सड़क किनारे वह गलियों में लोग अपने घर निर्माण के लिए बालू गिट्टी आदि डालकर रास्ता जाम कर रहे हैं इस पर भी पालिका आंख बंद किए बैठी है झारसुगुड़ा से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर पूर्णl के पास स्थित पालिका की ट्रेन कचरे से भरी पड़ी है इसकी सफाई के लिए जब आंचल वासी पालिका से कहते हैं तो पालिका इसे एन एच के तहत आने की बात कर टाल देती है यह नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 में आता है अंसलवासी बार-बार पालिका प्रबंधक सी ट्रेन की सफाई की मांग करते थक चुके है लेकिन पालिका प्रबंधक इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।