सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दूसरे दिन छात्रो ने साफ-सफाई की। एनएसएस स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छ रहने के लिए जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने महाशिवरात्रि पर्व पर शिवार्चन करने के लिए गांव में स्थित शिव मंदिर पर साफ-सफाई की। उन्होंने गलियों, सड़कों और नालियों की भी साफ-सफाई कर लोगों को जागरूक किया। गांव के लोगों से बातचीत कर उन्हें अपने आसपास स्वच्छता को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. यशवंत यादव, राजकुमार दुबे, सुधीर पांडेय, रवि शंकर मधेशिया, पूर्णेंदु शंकर तिवारी मौजूद रहें।