A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज

पुरानी रंजिश में चले लाठी और डंडे

सिरौली गौसपुर पुरानी रंजिश में दो पक्षों में लाठी डन्डे लोहे के राड चले मची भगदड एक पक्ष टैक्ट्रर लेकर अमनियापुर गांव की तरफ भगा तो दूसरे पक्ष ने अपनी बाइक ट्रैक्टर के सामने डाल दी जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली भवानिन नीम के पास गहरी खन्ती में पलट गया जिसके चालक मातादीन, भाई,भवानी पंकज दीक्षित परागी आदि गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। जिन्हें उपचार के लिए एम्बुलेंस से संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर लाया गया जंहा भवानी व परागी की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं दूसरे पक्ष के धीरेन्द्र को 108 एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिकैतनगर में गम्भींरा अवस्था में भर्ती कराया गया दूसरे पक्ष के धीरेन्द्र वीरेंद्र शिवा विनय विजय आदि भी चोटिल हुए हैं। 

शुक्रवार की अपराह्न थाना बदोसराय क्षेत्र के कोटवाधाम चौराहे के पास मातादीन व दूसरे पक्ष के धीरेन्द्र की पुरानी रंजिश के चलते कहा सुनी मारपीट में तब्दील हो गई कोटवाधाम चौराहे पर भगदड़ मच गई दोनों एक दूसरे पर लाठी डन्डे लोहे के राड से प्राण घातक हमला कर एक पक्ष ट्रैक्टर ट्राली लेकर अपने गांव अमनियापुर की तरफ भगा की मोड भवानिन नीम के पास ट्रैक्टर ट्राली के सामने बाइक डाल दिया जिसमें ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई ट्राली में परागी व भवानी दब गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली बदोसराय पुलिस ने ट्राली में दबे चोटहिलों को बाहर निकलवा कर 108 एम्बुलेंस से संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर भिजवाया जंहा परागी व भवानी का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। मातादीन की तहरीर पर धीरेन्द्र तिवारी आदि पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जब की दूसरे पक्ष के धीरेन्द्र पुत्र स्वर्गीय सिद्धे तिवारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिकैतनगर से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। धीरेन्द्र के पक्ष से तहरीर थाने पर नहीं आयी है। थाना अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार यादव ने बताया है कि दोनों पक्षों के चोटहिलों का उपचार कराया जा रहा है। मातादीन आदि ने कोटवाधाम चौराहे पर पहले धीरेन्द्र को पीटा उसके बाद दूसरे पक्ष ने परागी भवानी आदि की पिटाई की है।एक पक्ष की तहरीर मिली है दूसरे पक्ष की तहरीर अभी नहीं आयी है। थाना प्रभारी ने कहा है कि दोनों पक्षों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!