सांसद प्रत्याशी भोजराज नाग नें नगरी मंडल में किया जनसंपर्क
अशोक संचेती…महाशिवरात्रि के अवसर पर भाजपा के सांसद प्रत्याशी भोजराज नाग नें नगरी मंडल के अंतर्गत विभिन्न देव स्थल पर पहुंच कर दर्शन करके जनसंपर्क किया।
प्रथम कोटेश्वर महादेव के दर्शन के पश्चात कर्णेश्वर महादेव के दर्शन किए उसके पश्चात खम्हरिया एवं सांकरा के मानस मंच पर उद्बोधन दिये, फिर फ़रसिया में महामाई के दर्शन करके गोरेगांव के मानस मंच पर उन्होंने उद्बोधन दिया और फिर अंतिम उद्बोधन बिरगुडी के मानस मंच पर किया। नाग ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं पुजारी भी हूं और जनसेवक भी। मैं उन जनसेवक में से नहीं हूं जो एक बार चुनाव जीतने के पश्चात 5 साल तक नजर नहीं आते, बल्कि मैं तो महीने में 25 दिन बाहर घूमता हूं और आप लोगों के बीच इतना आऊंगा की आपको कहना पड़ जाएगा कि अब कितने बार आओगे। इस पर जनता ने खूब तालियां बजाई और उनका स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में जिला सह प्रभारी हलधर साहू, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, विधानसभा संयोजक नागेंद्र शुक्ला, मोहन नाहटा, रामगोपाल साहू, हृदय साहू, राजेश गोसाई, नर्सिंग मरकाम, तुलसी साहू, गुरु प्रसाद साहू एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।