
सीकर. हरियालो राजस्थान मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष नगर विकास न्यास, सीकर मुकुल शर्मा ने शनिवार को दो प्रमुख स्थलों पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, सबलपुरा तथा गृह रक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र, नानी में नगर विकास न्यास सीकर के तत्वावधान में आयोजित किया गया। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय परिसर में 1100 छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए जबकि गृह रक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र, नानी में 600 पौधों का रोपण कर उनकी जियोटैगिंग की गई।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने इस अवसर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन एवं भावी पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि लगाए गए पौधों की देखभाल संबंधित संस्थानों द्वारा स्वयं के स्तर पर की जाएगी जिससे इन पौधों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव जगदीश प्रसाद गौड़, भूमि अवाप्ति अधिकारी अनिता धत्तरवाल, प्रधानाचार्य नरसीलाल बिजारणियां सहित न्यास अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।