
हिन्दू ग्रंथो, देवी देवताओं के स्वरुपों व गौ माता की बेअदबी करने वालों के लिए हो फांसी व उम्र कैद का प्रावधान…प्रवीण डंग
लुधियाना..श्री हिन्दू न्याय पीठ की विशेष मीटिंग सर्किट हाउस में आयोजित हुई जिस दौरान पंजाब सरकार की तरफ से प्रस्तावित धार्मिक बेअदबी पर बनने वाले नए कानून का स्वागत किया गया..
वही सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पंजाब सरकार से आग्रह किया गया कि येक धर्म विशेष की धार्मिक बेअदबी पर ही कानून बनाने की बजाय हिन्दू मान बिंदुओं जिनमे सनातन धर्म के ग्रंथों व देवी देवताओं के स्वरुपों की बेअदबी ,पूज्यनीय गौमाता के हत्यारों के लिए उम्र कैद व फांसी की सजा, गौ हत्या के रैकेट को चलाने वाली ताकतों का पर्दाफास करने की जांच का प्रावधान भी नए बेअदबी कानून मे शामिल किया जाए..
श्री हिन्दू न्याय पीठ के प्रमुख प्रवक्ता प्रवीण डंग ने राज्य में बार बार हो रही बेअदबी से हर धर्म की भावनायें आहत हो रही है.,
उन्होंने वर्ष 2015 से चल रहे बेअदबी के खेल को नकेल डालने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की..
इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा पंजाब के अध्यक्ष डिम्पल राणा, भाजपा नेता राकेश कपूर,रमेश बांग्ड़,ललिता लांबा, कुँवर रंजन, अश्विनी शर्मा, जगदीश रिंकू, राजेश शर्मा, उज्जवल जैन, प्रतीक जैन व अन्य मौजूद थे..
सर्वेश राय
संबाददाता
लुधियाना