आचार संहिता लगते ही हटने लगी राजनीतिक दलों की होर्डिंग्स पोस्टर
रुदौली।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही रुदौली तहसील से हटने लगी राजनीतिक दलों की होर्डिंग्स पोस्टर, एसडीएम अंशिका दीक्षित,सीओ आशीष निगम तहसीलदार राजेश वर्मा कोतवाल देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस और नगर पालिका के कर्मी जुटे होर्डिंग्स को हटाने में।