पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुशीनगर कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध मांदक/द्रव्य पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 16.03.2024 को थाना को हाटा पुलिस टीम द्वारा एनएच 28 पिपरा उर्फ तितला कट के पास से एक अदद लाल कलर की टाटा कार से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार पर मौके/कब्जे से अवैध चरस अलग अलग क्रमश¬ 1205 व 1200 ग्राम कुल 2 किलो 405 ग्राम व दो अदद कूट रचित हस्ताक्षरित आरसी (एक स्वहस्ताक्षरित मोहर लगी तथा दूसरी स्वहस्ताक्षरित बिना मोहर के) व छः अदद सरकारी कूट रचित मोहरे व अपराध मे प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन रियलमी कम्पनी का व अपराध मे प्रयुक्त एक अदद चारपहिया वाहन बरंग महरुम माडल टाटा इण्डिको माजा फर्जी नम्बर प्लेट लगी नम्वर यू0पी0 78बीवाई 0586 की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 196/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व 465/467/468/471 भादवि0 थाना हाटा जनपद कुशीनगर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*अपराध का तरीका-*
कुख्यात गैगेस्टर गोलु उर्फ हण्टर जिसके ऊपर पुर्व में हत्या का प्रयास, हिंसा के साथ लूट व गैगेस्टर जैसे अपराध पंजीकृत है, बर्तमान में जेल से छुटने के बाद अपने साथी शिव कुमार यादव के साथ मिलकर अपने अपराध के तरिके में बदलाव लाते हुए मांदक द्रव्यो की तस्करी में लिप्त हो गया तथा अपने साथी के साथ मिलकर 04 पहिया लग्जरी वाहन के साथ चरस की तस्करी करते पकड़ा गया।
*पंजीकृत अभियोग-*
1-मु0अ0सं0 196/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व 465/467/468/471 भादवि0 थाना हाटा जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. गोलू गिरि उर्फ हंटर उर्फ हरिकेश्वर पुत्र ओमप्रकाश गिरी साकिन भैसहा सदर टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर
2. शिवकुमार यादव पुत्र रामलायक यादव साकिन बरवा महुआडीह थाना महुआडीह जनपद देवरिया
*गोलू गिरी उर्फ हण्टर का आपराधिक इतिहासः-*
1-म0अ0स0 590/2022 धारा 394/411/120बी भादवि थाना हाटा जनपद कुशीनगर
2-मु0अ0स0-49/22 धारा 392/427/411 भादवि थाना हाटा जनपद कुशीनगर
3-मु0अ0स0-610/22 धारा 307/420/467/468/471 भादवि थाना हाटा जनपद कुशीनगर
4-मु0अ0स0-33/22 धारा 392/452/323/506/411 भादवि थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया
5-मु0अ0सं0 371/2023 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर अधिनियम थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर
6-मु0अ0सं0 196/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व 465/467/468/471 भादवि0 थाना हाटा जनपद कुशीनगर
*शिवकुमार यादव काआपराधिक इतिहासः-*
1-मु0अ0सं0 196/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व 465/467/468/471 भादवि0 थाना हाटा जनपद कुशीनगर
*बरामदगी का विवरणः-*
1- अवैध चरस लगभग कुल 2 किलो 405 ग्राम (कुल कीमत लगभग 05 लाख रुपये)
2-नाजायज चरस को लाने व ले जाने हेतु अपराध में प्रयुक्त लग्जरी वाहन एक अदद टाटा इण्डिगो माजा कार संख्या UP 78 BY 0586 (कुल कीमत लगभ 15 लाख रुपये)
3-02 अदद कूटरचित हस्ताक्षरित आरसी
4-06 अदद सरकारी कूटरचित मोहरे
5- अपराध में प्रयुक्त प्रतिरुपित 02 अदद फर्जी नगम्बर प्लेटे
6-अपराध में प्रयुक्त 01 अदद मोबाईल फोन रीयलमी (कीमत लगभग 25,000/- रु0)
(बरामदगी की कुल कीमत लगभग 20 लाख 25 हजार रूपये)
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1-प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर
2-प्र0नि0 मनोज कुमार पन्त साईबर थाना जनपद कुशीनगर
3-व0उ0नि0 मंगेश मिश्रा थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर
4-उ0नि0 संदीप सिंह चौकी प्रभारी सुकरौली थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर
5-का0 दुर्गेश मौर्य थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर
6-का0 मुकेश चौहान थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर
7-का0 रामनिवास थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर
8-का0 अमित वर्मा थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशईनगर
9-का0 मनीष सिंह यादव थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर