गर्मी बढ़ेगा बिल , रुलाएगा बिजली का खर्चा ; विभाग कर रहा ऐसा काम कि अब नहीं कर पाएंगे चोरी
घर की स्थिति और संचालित उपकरणों के आधार पर निर्धारित होगा लोड बिजली चोरी पर लगेगा अंकुश । ऐसे मीटर की सूची तैयार कर अधिकारियों को उपलब्ध कराई जा रही है।उच्चाधिकारी घर की स्थिति और संचालित उपकरणों के आधार पर मीटर का लोड बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं । इससे उपभोक्ताओं को बढ़ा हुए बिल मिल सकता है । कई उपभोक्ताओं के यहां कनेक्शन तो दो किलोवाट का स्वीकृत है , लेकिन डिमांड 2.5 से तीन किलोवाट तक की आ रही है । ऐसे उपभोक्ताओं के यहां मकान की बनावट ( दो मंजिला एवं तीन मंजिला ) के साथ घर में संचालित उपकरणों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है । सर्वे के बाद विभागीय स्तर पर लोड को बढ़ाकर तीन किलोवाट किया जाएगा ।