A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedउत्तर प्रदेश

बेकाबू डंपर ने दो बाइकों को कुचला, दंपती समेत पांच की मौत।

पीलीभीत। बरेली-हरिद्वार हाईवे पर जहानाबाद थाना क्षेत्र में ग्राम निसरा के पास तेज रफ्तार डंपर ने दो बाइकों पर सवार पांच लोगों को कुचल दिया। बृहस्पतिवार सुबह करीब 10:30 बजे हुए इस हादसे में दंपती समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर चालक की गिरफ्तारी के लिए मौके पर हंगामा किया। अफसरों ने कार्रवाई का भरोसा देकर उन्हें शांत कराया। इस दौरान हाईवे पर आधे घंटे तक जाम लगा रहा।

ग्राम अडोली निवासी ओवैस (35) और उनकी पत्नी शाकिरा बेगम (30) अपने परिचितों से ईद मिलने के लिए बाइक से नवाबगंज जा रहे थे। अन्य बाइक पर सवार ग्राम विलाई पसियापुर निवासी आकिब (21), ग्राम परेवा वैश्य निवासी साहिब (25) और अरबाज (26) ईद की नमाज अदा करने जा रहे थे। तभी सितारगंज की ओर से आ रहे डंपर ने दोनों बाइकों को पीछे से टक्कर मार दी जिससे वे लोग जमीन पर गिर गए। डंपर चालक इन पांचों लोगों को कुचलता हुआ भाग गया।

हादसा देख आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची। ओवैस, शकीरा, आकिब और साहिब की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घायल अरबाज को जिला अस्पताल भेजा। कुछ देर बाद वहां इलाज के दौरान अरबाज ने भी दम तोड़ दिया।

 

इधर मौके पर मौजूद लोग डंपर चालक की गिरफ्तारी के लिए हंगामा करने लगे। पुलिस अफसरों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। बाद में डीएम संजय कुमार सिंह और एसपी अविनाश पांडेय ने मौके पर पहुंचकर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। इस दौरान आधे घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। सीओ सदर डॉ. विक्रम दहिया ने बताया कि डंपर चालक की तलाश की जा रही है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!