थरियांव ( फतेहपुर) : ईद पर थरियांव थाने से लगभग सौ मीटर की दूरी पर मटन शॉप में खरीदारी करने पहुंचे युवक की रंजिश में चाकू से घोंपकर हत्या कर दी गई | त्यौहार पर तनाव देखते हुए कस्बे में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है | पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश कर रहीं हैं |
थरियांव थाने के मोहल्ला सरायं निवासी 27 वर्षीय शेर अली पूना में बड़े भाई के साथ काम करता था | ईद पर बुधवार को वह पूना से घर लौटा था | गुरुवार सुबह ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने के बाद घर गया और फिर दोपहर में घर के पास स्थित चिकन – मटन की शॉप पर मटन खरीदने निकला | यहां पहले से पड़ोसी चमन भी मटन खरीदने के लिए खड़ा था | इस दौरान दोनों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई | तभी चमन ने मटन शॉप में रखे चाकू से शेर अली के सीने पर ताबरतोड़ हमला कर दिया | खून से लथपथ शेर अली वहीं गिर गया |
वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया, इस बीच आरोपी मौके से भाग गया | सूचना पर पहुंची पुलिस शेर अली को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि युवक पर चाकू से हमला किया गया है, आरोपी की तलाश के लिए चार टीमें लगाई गई हैं |