A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

फतेहपुर में थाने के पास युवक की दिन दहाड़े हत्या

मटन की दुकान पर चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटीं पुलिस टीमें

थरियांव ( फतेहपुर) : ईद पर थरियांव थाने से लगभग सौ मीटर की दूरी पर मटन शॉप में खरीदारी करने पहुंचे युवक की रंजिश में चाकू से घोंपकर हत्या कर दी गई | त्यौहार पर तनाव देखते हुए कस्बे में भारी पुलिस बल की तैनाती की  गई है | पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश कर रहीं हैं |

थरियांव थाने के मोहल्ला सरायं निवासी 27 वर्षीय शेर अली पूना में बड़े भाई के साथ काम करता था | ईद पर बुधवार को वह पूना से घर लौटा था | गुरुवार सुबह ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने के बाद घर गया और फिर दोपहर में घर के पास स्थित चिकन – मटन की शॉप पर मटन खरीदने निकला | यहां पहले से पड़ोसी चमन भी मटन खरीदने के लिए खड़ा था | इस दौरान दोनों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई | तभी चमन ने मटन शॉप में रखे चाकू से शेर अली के सीने पर ताबरतोड़ हमला कर दिया | खून से लथपथ शेर अली वहीं गिर गया |

वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया, इस बीच आरोपी मौके से भाग गया | सूचना पर पहुंची पुलिस शेर अली को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि युवक पर चाकू से हमला किया गया है, आरोपी की तलाश के लिए चार टीमें लगाई गई हैं |

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!