(जावेद खान पन्ना):- सलेहा में 18 अप्रैल को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भब्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा का प्रराभं बिहारी जी मन्दिर से किया गया शोभायात्रा में हर वर्ग सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति शामिल रहीं शोभायात्रा शामिल डीजे की ध्वनि में श्री राम के भक्ति मय गनों में लोग भक्ति में सरोवर होकर थिरकते रहे रामनवमी पर्व पर पूरे सलेहा नगर को भगवा ध्वज एवं झालरों से सजावट की गई थी शोभा यात्रा में पहली पंक्ति में भगवान श्री राम लक्ष्मण हनुमान जी की रथ में विराजमान झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा के भृमण के दोरान नगर वाशियो ने भगवान की झांकी की जगह जगह आरती की व शोभायात्रा की पुष्प वर्षा कर का स्वागत किया सलेहा नगर के धर्म प्रेमियों द्वारा जगह जगह शोभायात्रा में यात्रा में शामिल लोगों को प्रसाद एवं शरबत पानी वितरित किए गए रामनवमी शोभायात्रा नयागांव कटरा सलेहा होते हुए गंज के गुबडो देवी मंदिर पहुंची जहां शोभायात्रा में भगवान श्री राम हनुमान लाला की झांकी एवं देवी गुबडो माता की आरती वन्दना कर शोभायात्रा का समापन किया गया इसके बाद यात्रा में शामिल धर्मप्रेमियों को प्रसाद वितरित किया गया शोभायात्रा में हजारों की संख्या में हिन्दू संगठनों सहित जिले के धर्म प्रेमी जनप्रतिनिधि शामिल रहे रामनवमी उत्सव समिति सलेहा बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद इस कार्यक्रम के आयोजक रहे मुख्य रूप से कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल हरेंद्र त्रिपाठी एवं उनके सहयोगियों मित्र मंडली सहित क्षेत्रीय लोगों का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा
2,519 Less than a minute